भारत मे बंद हो चुकी ये कार ब्राजील में हुई नए फीचर्स के साथ लॉन्च

भारत में टोयोटा ने ईटीओस कार को इसी साल बंद किया था। क्योंकि कम बिक्री की वजह से कंपनी इसे बीएस-6 मॉडल के साथ अपडेट नही करना चाहती थी। भारत में तो ये कार बंद हो चुकी है लेकिन कई देशों में इस कार की बिक्री अभी भी चालू है। हाल ही में ब्राजील में टोयोटा ने ईटीओस कार को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। कार में मिलने वाले नए फीचर्स की लिस्ट में 7 इंच के टच स्क्रीन सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले और फुल एलईडी लाइट शामिल है। मॉडल को बिल्कुल पहले की तरह ही रखा गया है। ब्राज़ील में यह कार काफी मशहूर है। कार के अंदर मिलने वाले 7 इंच के टच स्क्रीन सिस्टम में स्पॉटीफाई, गूगल मैप जैसे एप का सपोर्ट दिया गया है। सेफ्टी फीचर के तौर पर यह कार स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल के फीचर्स के साथ भी अपडेट की गई है।

ब्राजील में यह कार 1.3 लीटर के इंजन के साथ आती है जो 94 बीएचपी का पावर पेट्रोल मॉडल में और 110 बीएचपी का पावर इथेनॉल मॉडल में बनाता है। साथ मे यह कार एक 1.5 लीटर के इंजन के साथ भी आती है जो 102 बीएचपी का पावर पेट्रोल मॉडल पर और 107 बीएचपी का पावर ईथनॉल मॉडल पर बनाता है। इंजन संचालन के लिए कार में 6 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। ब्राजील में इस कार की कीमत 55,390 ब्राज़ीलियन रियल से शुरू होती है। इस कीमत को अगर भारतीय रुपये में बदला जाए तो यह 7.40 लाख रुपये होता है। वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 72,690 ब्राज़ीलियन रियल है, जो कि भारतीय रुपये में 9.71 लाख रुपये होता है। टोयोटा भारत में फिलहाल अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये एसयूवी भारत में 22 सितंबर को लॉन्च होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *