These physical ailments get rid of the consumption of liquorice

मुलेठी के सेवन से दूर हो जाती यह शारीरिक बीमारियां

आसानी से भारतीय घरों में मिल जाने मुलेठी के सेवन से हमारे शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है , मुलेठी का आयुर्वेद शास्त्र में बहुत महत्व है , मुलेठी का प्रयोग आयुर्वेद में प्राचीन काल से किया जा रहा है , यह हल्के पीले रंग की औषैधी आमतौर पर खांसी , सर्दी , दमा , मुंह के रोग , छाले और पुरानी जुखाम को ठीक करने में वैदिक काल से इस्तेमाल में लाया जा रहा है , पर मुलेठी कैल्शियम, ग्लिसराइजिक एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटीबायोटिक, प्रोटीन और वसा से भरपूर होता है , जो हमारे शरीर के अन्य बीमारियों के इलाज में भी बहुत कारगर होते है .

1 अगर आप पिंपल्स और चेहरे के दाग़ से परेशान है , तो आप दाग और पिंपल्स के ऊपर मुलेठी को दो तीन मिनट तक लगातार घिसे , इससे आपको जल्द फायदा मिलेगा ।

2 अगर आपके शरीर में कहीं गहरे जख्म या घाव हो गया है , तो मुलेठी के चूर्ण को शहद में पीस कर उस जगह लगाए जहां आपको जख्म और घाव है ।

3 हृदय के रोगो में भी मुलेठी बहुत असरदार होता है , मुलेठी को मिश्री में पीसकर उसे रोज सुबह गरम पानी के साथ सेवन करें , ऐसा करने से आपको हृदय संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगा

4 अगर आपको आंख संबंधी समस्या है , तो मुलेठी और सौफ को मिलाकर एक चम्मच प्रतिदिन सेवन करें , ऐसा करने से आपको आंख संबंधी समास्या से निजात मिलेगा , वहीं मुलेठी के पानी से आंख धोने पर आंख का लालपन दूर हो जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *