These people keep the skeleton with them even after death

मौत के बाद भी कंकाल को साथ रखते है यह लोग

यह दुनिया बेहद ही विचित्र अंधविश्वास और परंपराओं से भरी है. इसमें कोई शक नहीं हम जितना इस दुनिया के बारे में गहरायी से जानेगें उतना ही ज़्यादा आश्चर्यचकित करने वाले तथ्य और क़िस्से हमारे सामने होंगे.

कहा जाता है , इस दुनिया में आने के बाद मनुष्य को सभी मोह माया और जंजालो से मुक्ति मौत के बाद ही मिलती है. मृत्यु के बाद ही इंसान मोक्ष पाता है इसलिए ही मृत शरीर का विधिविधान से क्रियाकर्म सभी धर्मों में होता है ताकि व्यक्ति ज़िंदगी की भागदौड़ से अलग शांति प्राप्त कर सके. लेकिन .. क्या हो जब मौत के बाद भी व्यक्ति के शरीर की दुर्गति उसके अपने ही कर दें. 

पापुआ में पहाड़ों के बीच रहने वाली यह जनजाति के लोग मृत शरीर को ममी बना देते है जिसे सुरक्षित रखने के लिए धुएँ का इस्तेमाल किया जाता है जिस से कंकाल लम्बे समय तक टिका रहता है. 1938 में एक फ़ोटोग्राफ़र द्वारा इस जाती की खोज की गयी और कुछ तस्वीरें सामने आयी जिसके बाद से पापुआ में आने वाले पर्यटक भी इसमें दिलचस्पी लेनें लगे.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *