मरने के बाद भी ख़ुशनसीब है ये लोग, इनके कंकाल पर लदे रहते है करोड़ो के गहने, जानिए बड़ी वजह

इस दुनिया में आप और हम इतने तो ख़ुशनसीब नहीं है की हर वक्त बेश कीमती ज्वेलरी पहने, पर आज हम आपको इस दुनिया के कुछ ऐसे इंसानों के बारे में बताने वाले है जो मरने के बाद भी बेहद ही ख़ुशनसीब इंसान होंगे क्यूंकि इनके मरने के बाद भी इनका पूरा शरीर बेहद ही ज्यादा महंगी ज्वेलरी से सजाया गया था.

आपको बतादें की साल 1578 के दौरान रोम की सड़क के निचे कुछ ऐसी रहस्यमयी कब्रों की खोज हुई थी और इस दौरान उस कब्रों में से कंकालो को बाहर निकाला गया था.

इस कंकालो को बाहर निकला तो सब इनको देखकर हैरान रह गये क्यूंकि जिन्दा लोग गहने पहनते है पर यहाँ पर तो मुर्दों ने भी गहने पहन रखे थे. तो चलिए आगे जानते है की यह कंकालों ने क्यों करोड़ो के गहने पहन रखे थे.

कुछ कहानियों के मुताबिक यह कब्र उन लोगो की थी जो लोग अपनी बहादुरी और इसाई धर्म की अटूट मान्यताओं और समर्थन की वजह से संत बन गये थे, इसीलिए इन कब्रों और कंकालों को ‘द कैटाकोम्ब संत’ कहा गया.

वैसे आपको बतादें की इन संतों के कंकालों को पुरे यूरोप में बांटा गया था और उन्हें अलग-अलग चर्चों में भेजा गया, जब बाद में सुधारवादी आंदोलन के दौरान पवित्र चीज़ों को नुकसान पहुंचाया गया और कीमती चीजों को चोरी कर लिया गया तो यूरोपियन चर्चों में इन कंकालों को कीमती जेवरात और कपड़ों से लादकर रख दिया गया.

बाद में इनके जरिये लोगो को यह संदेश दिया गया की पैसा और अमीरी मौत के बाद भी उनका इंतजार करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *