Woman or man should not do more than these three work limits, otherwise it can happen.

ये आदतें मर्दो बना सकती है नपुंसक, न करें ऐसी गलतियां

आजकल लोगों में इंपोटेंसी यानी नपुंसकता की समस्या काफी आम हो गई है। यह स्थिति दिनोंदिन और भी खराब होती जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी वजह क्या है? आखिर क्यों आजकल नपुंसकता के केस बढ़ गए हैं? रोजमर्रा की कुछ आदते हैं जिनकी वजह से नपुसंकता का समस्या आम हो चली है। आइए जानते हैं कि वे कौन-सी आदते हैं:

घी के सेवन से मोटापे का खतरा बहुत अधिक होता है. इसमें ट्रान्स फैट्स और अनसैचुरेटेड फैट्स बहुत अधिक मात्रा में होते हैं जिससे चर्बी तेजी से बढ़ती है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है. और आपकी नपुंसकता पर नही असर डालता है.

अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं तो आपको डिब्बे में बंद प्रोसेस्ड मीट पसंद होगा ही. इसके सेवन से ब्रेस्ट कैंसर तक हो सकता है. इनमें हेट्रोसाइकिलिक एमाइन्स, पोलीसाइकिलिक अरोमाटिक हाइड्रोकार्बन और एडवांस्ड ग्लाइसेशन्स इंड प्रोडक्ट्स जैसे तत्व होते हैं. जिससे ब्रेस्ट कैंसर, दिल के रोग, किडनी के रोग और डायबिटीज जैसे खतरों का रिस्क बढ़ जाता है.

डिब्बे में बंद फलों और सब्जियों को प्रिजर्व करने के लिए उसमें बीपीए नामक रसायन डाला जाता है. जिसके सेवन से एसिडिटी की समस्या बहुत बढ़ जाती है. साथी ही, यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी नुकसान पहुंचाता है.

गोद में लैपटॉप को रखकर काम करने से अंडकोषों को अधिक गर्मी पहुंचती है और इस वजह से शुक्राणु बनने की क्रिया बहुत कम हो जाती है या बाधित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *