दिव्या भारती और कर्ट कोबेन

एक ही तारीख को हुई थी इन बड़ी हस्तियों की मौत, शायद नहीं जानते होंगे आप

आज हम आपको उन बड़ी हस्तियों के बारे में बताएंगे जिनकी मौत एक ही तारीख को हुई थी. जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे.

1. दिव्या भारती और कर्ट कोबेन – भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री रह चुकी दिव्या भारती और अमेरिका के जाने माने सिंगर कर्ट कोबेन की मौत एक ही तारीख को हुई थी. दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई वहीं कोबेन की मौत 5 अप्रैल 1994 को हुई थी.

2. जोहरा सहगल और उमर शरीफ – बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और डांसर रही जोहरा सहगल ने 60 साल से ज्यादा बॉलीवुड में काम किया था. वहीं उमर शरीफ इजिप्ट के सबसे सफल स्टार थे. इन दोनों बड़ी हस्तियों की मौत एक ही तारीख को हुई थी. जोहरा सहगल की मौत 10 जुलाई 2014 को हुई थी और इसके अगले साल ही इसी तारीख को अभिनेता उमर शरीफ की भी मौत हो गई थी.

3. माइकल जैक्सन और फराह फॉसेट – दुनिया के सबसे मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन एक ज़माने के सबसे बड़े एंटरटेनर रह चुके है. वहीं फराह फॉसेट हॉलीवुड की कामयाब और मशहूर अभिनेत्री थी. इन दोनों हस्तियों की मौत एक ही दिन और एक ही साल में हुआ था. 25 जून 2009 को इन दोनों की मौत हो गई थी.

4. पॉल वॉकर और ऑस्कर वाइल्ड – हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पॉल वॉकर को दुनिया फास्ट & फ्यूरियस सीरीज की वजह से जानती है जबकि ऑस्कर वाइल्ड दुनिया के महान लेखक में से एक थे. इन दोनों बड़ी हस्तियों की मौत एक ही तारीख को हुई थी. पॉल वॉकर की मौत 30 नवंबर 2013 को एक कार दुर्घटना में हुई थी जबकि ऑस्कर वाइल्ड की मौत 30 नवंबर 1900 में मेनेन्जाइटिस रोग के चलते हुई थी.

5. मदर टेरेसा, नीरजा भनोट और आदेश श्रीवास्तव – दुनियाभर में अपने नेक कामों की वजह से नाम कमाने वाली महान संत मदर टेरेसा ने 5 सितंबर 1997 में दुनिया को अलविदा कहा था. वहीं बहादुर फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की मौत 5 सितंबर 1986 को एक विमान हाइजैक के दौरान हुई थी. संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की मौत कैंसर की वजह से इसी तारीख को गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *