कार का माइलेज बढ़ने के लिए आपकी मदद करेगी ये 4 टिप्स

1. सही गियर में गाड़ी चलाएंमैनुअल ट्रांसिमशन वाली कारों में गियर लगाते वक्त ध्यान रखना चाहिए। सही स्पीड पर सही गियर का इस्तेमाल करें। सही रफ्तार पर कौन सा गियर हो, इसके पहले यूजर मैनुअल पढ़ लें।

2. एयर कंडीशन का ज्यादा इस्तेमालअगर आप एसी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जो आपकी गाड़ी कम माइलेज देगी। एसी को पावर की जरूरत होती, जो उसे इंजन से मिलती है। अगर इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ेगा तो उसकी परफॉरमेंस में भी कमी आएगी और ज्यादा तेल खर्च करेगा। जब तक गर्मी बर्दाश्त हो, तब तक शीशे नीचे रखें, खासतौर पर सिटी ड्राइविंग में कम से कम एसी का इस्तेमांल करें।

3. एक समान गति बनाएं रखेंअगर आपको ज्यादा माइलेज चाहिए, तो गाड़ी को क्रूज करें। यानी कि एक रफ्तार पर दौड़ाएं, न बहुत तेज और न ही बहुत धीरे। 80 की रफ्तार पर हाईवे पर ड्राइविंग कर सकते हैं, इससे फ्यूल कम खर्च होगा।

4. ज्यादा लगेज, कम माइलेजफालतू का लगेज साथ लेकर न चलें। ज्यादा वजन से गाड़ी के इंजन पर दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज कम मिलता है। गाड़ी में किसी भी तरह की ओवरलोडिंग से बचें, जरूरत का सामान ही साथ लेकर चलें। गाड़ी के मैनुअल में लोडिंग लिमिट लिखी होती है, उसे ध्यान रखें। ज्यादा सामान से कार के सस्पेंशन, टायर्स और ट्रांसमिशन पर जोर पड़ता है। वहीं रूफ रैक पर सामान रखने से एयरफ्लो बाधित होता है, जिससे गाड़ी दो से 20 फीसदी तक कम माइलेज देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *