अंतिम टी-20 में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब

यह मुकाबला न्यूजीलैंड के समय अनुसार 2 फरवरी को रात 8 बजे शुरु होगा। भारत और न्यूजीलैंड के समय में 7 घंटे और 30 मिनट का अंतर है। इसी वजह से भारत में यह मैच दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर ही शुरु हो जाएगा।

Image result for team india

इस मैच में भारतीय टीम एक बार भी कुछ बदलाव कर सकती है। सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया अभी तक बेंच पर रहे कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को मौका दे सकती है।

3- केएल राहुल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ वक्त से शानदार फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में केएल ने 27 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 56 रन बनाए.

Image result for kl rahul

2- कॉलिन मुनरो
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने भारत के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में लगभग हर मैच में ही अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी है. मुनरो ने अब तक खेले गए चार मैचों में क्रमश: 59, 26, 14, 64 रन बनाए हैं.

Image result for कॉलिन मुनरो

1- ईश सोढ़ी
सोढ़ी ने वेलिंगटन में खेले गए चौथे टी20 मैच में अपने स्पेल के 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने के टिम साउथी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *