खौफ का अहसास कराती है दुनिया के ये 3 आइलैंड, जानिए आप

  • फिलीपींस, वॉलकैन आइलैंड
    दोस्तों आपको बता दे की घूमने-फिरने का शौक सभी को होता है और इसके लिए वे ऐसी जगहों का चुनाव करते है जो उनके दिल को सूकून पहुंचाए। लुजोन झील के किनारे बसे फिलीपींस के वॉलकैन आइलैंड के अंदर ज्वालामुखी है। इसके आगे बना है पानी से भरी गड्ढा यानि काल्डेरा। दुनिया का सबसे बड़ा गड्ढा माने जाने वाले इस जगह को देखने के लिए भी लोग जान हथेली पर रखकर आते हैं।
Image result for फिलीपींस, वालकैन आइलैंड
  • जापान, रैबिट आइलैंड
    दोस्तों जापान के ओक्यूनोसहिमा आइलैंड को रैबिट द्वीप भी कहा जाता है। क्योंकि यहां हजारों की संख्या में खरगोश हैं और इनके सामने कोई बैग या खाने की चीज ले जाना मुमकिन नहीं। कुछ समय पहले जपानी सैनिक एक जहरीली गैस का परीक्षण करने के लिए यहां कई खरगोशों को लेकर आए थे लेकिन अब यह आइलैंड टूरिस्ट रिसोर्ट के लिए पॉपुलर है।
islands,world most fearful island,tourist places ,आईलेंड, दुनिया के डरावने आईलेंड, पर्यटन स्थल
  • सेबल द्वीप
    नोवा स्कोटिया से कुछ ही दूरी पर स्थित इस आइलैंड में आपको घोड़े और जहाज ही देखने को मिलेंगे। 42 किमी लंबे और 1.5 किमी चौड़े इस द्वीप पर करीब 475 जहाज और 400 जंगली घोड़ों मौजूद है। इसी कारण इसे कनाडा का 43वां नेशनल पार्क घोषित कर दिया गया है।
islands,world most fearful island,tourist places ,आईलेंड, दुनिया के डरावने आईलेंड, पर्यटन स्थल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *