कुछ वैज्ञानिक ऐसे भी हैं जिनकी मौत का कारण इनका खुद का आविष्कार ही बना है, जानिए उनके नाम

1- हॉरेस लार्नस हनली — जीवन( जून 20 ,1823,- अक्टूबर 15,1863 ) हॉरेस लार्सन जो की एक मरीन इंजीनियर थे ! इनको पनडुब्बियों का बहुत ही शौक था! उन्होंने खुद के लिए एक हाथ की पावर से चलने वाली पनडुब्बी का आविष्कार किया था !जब अपनी इस पनडुब्बी को टेस्ट करने के लिए और अपने क्रू मेंबर्स के साथ समुंद्र में उतरे तो इनकी पनडुब्बी समुद्र में डूब गई और वहीं पर इनकी मौत हो गई !

2 – मेरी क्यूरी – जीवन (नवंबर 7, 1867 -4 जुलाई 1934) मैरी क्यूरी एक बहुत ही प्रसिद्ध भौतिक विद और रासायनिक शास्त्री थी !इन्होंने दो तत्वों रेडियम और पोलिनियम की खोज की थी! मेरी कि इसी खोज के कारण इनके शरीर पर रेडियो एक्टिविटी का बुरा प्रभाव पड़ा ! जिसकी वजह से 1934 में इनकी मौत हो गई जिस समय मेरी क्यूरी रेडियो एक्टिविटी पर काम कर रही थी! उस समय उनको इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि रेडियो एक्टिविटी का उनके शरीर पर बुरा असर पड़ रहा है वह जिसकी वजह से इनकी जान भी जा सकती है!

3- फ्रांस रिचर्ड – (जीवन 1879- फरवरी 4, 1912) फ्रांस रिचर्ड का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था !इन्होंने एक पैराशूट (विंगसूट) का अविष्कार किया था जिसकी टेस्टिंग के लिए इन्होंने एफिल टावर से छलांग लगा दी जब वह टावर से कूदे तो इनका पैराशूट काम नहीं कर पाया और इसी कारण इनकी मौत हो गई! जब यह टावर से छलांग लगाने के लिए चढ़े तो उनके दोस्तों और दर्शकों ने उनको ऐसा करने से रोका लेकिन यह नहीं माने और दुर्भाग्य से इनकी जान चली गई!

4- विलियम बुलोक-( जीवन ,1813- अप्रैल 1867)अमेरिका अनुसंधानकर्ता विलियम बुलोक ने १८६३ मे रोटरी प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार किया था !जिसके लिए यह बहुत ही प्रसिद्ध हुए !इनके इस अविष्कार की वजह से प्रिंटिंग इंडस्ट्री में क्रांतिकारी परिवर्तन हो गया था !एक बार विलियम अपनी एक नई प्रिंटिंग मशीन को ठीक कर रहे थे !इस दौरान वह मशीन में बुरी तरह से फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गए ! और ऑपरेशन के दौरान इनकी जान चली गई!

5- हेनरी स्मोलिंस्की-( जीवन 1933- 1973 )हेनरी स्मोलिंस्की एक इंजीनियर थे! उनका सपना था कि वह एक उड़ने वाली कार बनाएं !अपने सपने को पूरा करने के लिए हेनरी ने अपनी खुद की कंपनी खोली! और 1973 में उड़ने वाली कार बनाई जिसका नाम इन्होंने रखा था ! ऐवीई मिजार इन्होंने अपनी इस कार पर हवाई जहाज के डिजाइन को जोड़कर इसे तैयार किया !लेकिन इसको टेस्ट करने के लिए फ्लाइंग कार में बैठे और उसको उड़ाया तो यह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई !और जिसके कारण उनकी मौत हो गई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *