दुनिया का सबसे खतरनाक आइलैंड, जो गया कभी ज़िंदा लौटकर वापस नहीं आया

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी बहुत सारी आदित्य जी होती है जिसे सुनकर आप घबरा जाते होंगे। आज हम आपको ऐसे ही खतरनाक आइलैंड के बारे में बता रहे हैं जहां पर सरकार ने जाने पर बैन लगा रखा क्योंकि वहां जो भी गया है वह लौटकर कभी नहीं आया है वो चली आपको उसके बारे में बताते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे आयरलैंड के बारे में बताने जा रहे है जहाँ केवल सांपो का राज है। वहाँ की सरकार से इंसान के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। ब्राजील के साओ पाउलो से करीब 93 मील दूर समुद्र के बीचो-बीच एक द्वीप है जहाँ साँपो का बसेरा है। इस द्वीप को लेकर हॉलीवुड में फिल्म भी बनायीं गयी थी जिसका नाम स्नेक आइलैंड रखा गया था।

इस आइलैंड पर पूरी दुनिया की जाति के साँप पाए जाते है। जहाँ हरे, काले, गोल्डन जहरीले साँप पाए जाते है। जिसमे गोल्डन पिट वाइपर सबसे खतरनाक माना गया है। वैज्ञानिकों के शोध में पता चला है की गोल्डन पिट वाइपर से जहरीला कोई साँप धरती पर मौजूद नहीं है।

यह आइलैंड के बारे में तब पता चला जब यहाँ एक लाइट हाउस स्थापित किया गया। ब्राजील नौसेना एक कर्मचारी अपने परिवार के साथ यहाँ रहने लगा। घर की टूटी खिड़की से अंदर आकर गोल्डन पिट वाइपर ने नौसेना कर्मचारी सहित पूरी परिवार को मार डाला। जब इसकी सुचना ब्राजील सरकार को पता चली तो सरकार ने इस आइलैंड पर आम नागरिक के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया।

ब्राजील सरकार ने बोर्ड लगाकर इस आइलैंड पर सबको आने पर सचेत कर दिया की यह आइलैंड अब साँपो का घर हो चूका है। यहाँ आना खतरों से खाली नहीं है। कई लोग अपनी जान गवा चुके है। चेतावनी के बावजूद लोग यहाँ चुपके से आ जाया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *