जिस वेब-सीरीज का लोगों ने किया 2 साल से इंतजार, अब उसी को कर रहे बॉयकॉट!
बॉलीवुड में कब क्या हो जाए ये किसी को भी पता नही चलता है, क्योंकि लोग जिस फिल्म के लिए इंतजार कर रहे होते है और जब फिल्म आने लगती है उसें बॉयकॉट करने लगते है। लोग अब तक फिल्मों को बॉयकॉट कर रहे है, लेकिन पहली बार लोगों ने किसी वेब-सीरीज को बॉयकॉट करने की मुहीम चलाई है। हम जिस वेब-सीरीज की बात कर रहे है कि उसके रिलीज होने की तारीख अभी हाल ही में आई है और वो वेब-सीरीज है मिर्जापुर 2।
हर कोई इसके आने का दो साल से इंतजार कर रहे है, लेकिन अब जब ये वेब-सीरीज आने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो लोग उसें बॉयकॉट कर रहे है। सोशल मीडिया पर आए दिन इस वेब-सीरीज को लेकर बॉयकॉट ट्रेड करता रहता है। ऐसा किस वजह से है ये बताना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि हो सकता है कुछ लोग इसी तरह से इस वेब-सीरीज का प्रचार कर रहे हो। क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ चीजों का प्रमोशन करने के लिये कुछ अलग ही करना पड़ता है। हो सकता है ऐसा ही कुछ इस वेब-सीरीज के साथ भी कर रहे हो, जिसका प्रमोशन खुद ब खुद हो जा रहा है। वैसे इस वेब-सीरीज का प्रमोशन करने की बिल्कुल भी जरुरत नही है, क्योंकि ये पहले ही चर्चा में है।
वैसे ये तो वेब-सीरीज है, इन दिनों लोग सड़क 2 फिल्म को कुछ ज्यादा ही बॉयकॉट कर रहे है। खैर, ये वेब-सीरीज अक्टूबर के आखिरी दिनों में आने वाली है, वो भी प्राइम वीडियो पर।