The gate of this temple opens once a year, know what is the reason

इस मंदिर के द्वार खुलता है साल में एक बार जानिए क्या है वजह

भारत देश मे कई देवी-देवताओ के मंदिर है, हर मंदिर की अपनी अलग ही पहचान ओर कुछ रहस्यमय राज अपने आप मे समाये रखे है. भारत में ऐसे बहुत से चमत्कारी और अद्भुत मंदिर हैं, जिसके बारे में आज तक बहुत से व्यक्ति जानते नहीं है. भारत मे एक मंदिर ऐसा है जिसके बारे मे आप जानकर आप थोड़े हैरान तो होंगे लेकिन सच्चाई जान कर आपको यकीन भी हो जाएगा.

यह चमत्कारी मंदिर भारत ही नहीं पूरे देश मे मशहूर है. इस मंदिर मे लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस मंदिर का एक राज भी है जो हैरान करने वाला है. यह मंदिर साल में सिर्फ एक बार ही खुलता है.

भारत के इस अद्भुत मंदिर के द्वार सिर्फ साल में एक ही बार खुलते है, वह भी सिर्फ नागपंचमी के दिन. कई व्यक्तियों के मन मे प्रश्न आता है की आखिर इस मंदिर में ऐसी क्या मान्यता है, जो साल बंद रहता है और सिर्फ नागपंचमी के दिन ही इसके द्वारा खोले जाते है.

हिंदू धर्म में नागों की पूजा करने की विशाल ओर प्राचीन परंपरा है. भारत देश में नागों के अनेक मंदिर है, इनहि में से एक मंदिर है स्थित है उज्जैन मे जिसे नागचंद्रेश्वर मंदिर कहा जाता है, जो महाकाल की नगरी उज्जैन में है.

मान्यता के अनुसार कहा जाता है की नागराज दक्षिण स्वयं इस मंदिर में निवास करते थे. यह मंदिर काफी प्रचलित है. वर्ष मे सिर्फ एक बार मंदिर के पट खुलने की वजह से नागपंचमी के दिन दर्शन के लिए यहा बहुत ज्यादा भीड़ लगती है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *