did you now ? These things related to TV

दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले पांच कंपनियां, जहां काम करने के लिए मरते हैं लोग

दोस्तों ये है दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले पांच कंपनियां और ये कंपनियां पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी देने के लिए फेमस हैं, सैलरी पर रिसर्च करने वाली कंपनी ने १० हजार कंपनी और ५० लाख कर्मचारियों के रिव्यू पर किए गए सर्वे के आधार पर एक लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी देने के लिए कंपनियों को रेंकिंग दी गई है, आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन हैं सबसे उपर ।

१ – गूगल

आपको बता दूं कि गूगल का हैडक्वार्टर केलिफोर्निया में है और औसत सैलरी १.१९ करोड़ रुपए है जो इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, इंटरनेट मोबाइल डिवाइस सर्च कंपनी गूगल अच्छे सेलरी पेकेज के लिए दुनिया भर में फेमस है, एक गूगल कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें कभी सेलरी के लिए कंपनी के साथ झगड़ा नहीं करना पड़ा क्योंकि कंपनी को अच्छे कर्मचारियों की कीमत पता है ।

२ – फेसबुक

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक का हेडक्वार्टर मेन लॉक पार्क केलिफोर्निया में है और औसत सैलरी १.१५ करोड़ रुपए है जो प्रोडक्ट डिपार्टमेंट को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक दुनिया भर में मशहूर है, फेसबुक के कर्मचारियों ने सर्वे में बताया कि फेसबुक अच्छे सेलरी के साथ साथ पेकेज बेनिफिट भी देता है जो कर्मचारियों को ज्यादा फायदेमंद नज़र आता है ।

 ३ -  सल्स फोर्स   

इस कंपनी का भी हेडक्वार्टर केलिफोर्निया में है, औसत सैलरी १.१३ करोड़ रुपए जो बिजनेस डिपार्टमेंट को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, सल्स फोर्स ने हालही में टाइम मैगजीन खरिदी है, आपको बता दें कि पंद्रह साल से सल्स फोर्स में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि यहां सेलरी पर कभी भी किसी भी कर्मचारी ने सवाल नहीं उठाया क्योंकि कंपनी अच्छी सेलरी के लिए जानी जाती है ।

४ – माइक्रोसॉफ्ट

इसका हेडक्वार्टर वांसि किटन में है और इसकी औसत सैलरी १.१२ करोड़ रुपए जो प्रोडक्ट डिपार्टमेंट को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, सॉफ्टवेयर. पीसी और विडियो गेम कंसोल बनाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट दुनिया भर में फेमस है, माइक्रोसॉफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट में काम करने के घंटों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यहां रिजल्ट देखा जाता है, इसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितने घंटे काम किया ।

५ - नेटफ्लिक्स   

इसका हेडक्वार्टर केलिफोर्निया में है और इसकी औसत सैलरी १.१२ करोड़ रुपए है जो इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, विडियो शेयरिंग सर्विस कंपनी नेटफ्लिक्स भारत में अपनी ओनलाइन सिरिंज के लिए फेमस हो रहा है, नेटफ्लिक्स के एक कर्मचारी ने बताया कि यहां आपकी दूसरों से तुलना नहीं की जाती बल्कि आपकी सेलरी आपकी टाइम पर निर्भर करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *