The delivery boy gave such a box, which the young man was shocked when he opened it.

डिलीवरी बॉय दे गया ऐसा बॉक्स, जिसे खोलकर देखा तो युवक रह गया दंग

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल लोग बाजार जाने की वजह ऑनलाइन चीजें बनाने लगे हैं.जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल के युवा ऑनलाइन कंपनियों पर इतना ट्रस्ट करे लगे हैं कि वह बंद आंखों से को भी चीज मंगाते हैं और उन्हें यूज़ करने लगते हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बता रहे हैं.जिसमें युवक ने जूसर मिक्सर ग्राइंडर मंगाया था लेकिन जब उसने पैकेट खोला था उसे केवल मिक्सर ग्राइंडर मिला तो चलिए आपको बताते हैं यह मामला है कहा का.

आपको बता दें कि यह मामला छत्तीसगढ़ का है. जहाँ महेश कुमार नाम के आदमी ने नामी ऑनलाइन कंपनी से जूसर मिक्सर ग्राइंडर ऑर्डर किया। जब उसके घर बॉक्स डिलीवर हुआ तो उसे खोलकर देखने के बाद वे हैरान रह गए।

उसमें जूसर मिक्सर ग्राइंडर की जगह सिर्फ मिक्सर ग्राइंडर निकला। इसके बाद उन्होंने कंपनी से शिकायत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। नतीजतन वे मामले को उपभोक्ता फोरम ले गए। इस मामले में जिला उपभोक्ता फोरम की भोपाल बेंच ने सुनवाई करते हुए युवक को हर्जाना दिलाया।


फोरम अध्यक्ष आरके भावे, सदस्य सुनील श्रीवास्तव व क्षमा चौरे ने सुनवाई करते हुए कंपनी द्वारा युवक को दो महीने के अंदर जूसर मिक्सर ग्राइंडर के एवज में ली गई राशि लौटाने का आदेश दिया है। बेंच ने मानसिक क्षतिपूर्ति व परिवाद व्यय के तौर पर आठ हजार रुपए भी चुकाने को कहा है साथ ही शिकायतकर्ता को मौजूदा मिक्सर ग्राइंडर कंपनी को वापस करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *