The blood of this crab is sold at 10 lakh rupees a liter, not less than any nectar for humans.

इस केकड़े का खून बिकता है 10 लाख रूपये लीटर, इंसान के लिए नहीं है किसी अमृत से कम

दोस्तों आप ने जूतों से लेकर कपड़ों तक की कीमत लाखों में जरूर सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको जिस चीज़ की कीमत के बारे में बताने वाले हैं उसके बारे में अपने सपने में भी नहीं सुना होगा।

क्या अपने कभी सोचा है एक केकड़े का खून 10 लाख रूपये लीटर में बिक सकता है? जी हाँ, अपने बिल्कुल सही पढ़ा है। दुनिया में हॉर्स शू के नाम के एक केकड़े का खून प्रति लीटर 10 लाख रूपये में बिकता है।

ये इसके पीछे की वजह

आपको बता दें, हॉर्स शू नाम के इस केकड़े का खून नील रंग का होता है। जो कि कॉपर बेस्ट हीमोसाईनिन नामक पदार्थ की वजह से होता है। इसके खून की डिमांड मेडिकल साइंस में काफी ज्यादा है। आपको जानकार हैरानी होगी कि हर साल करीब 5 लाख हॉर्स शू केकडों को इसकी इसी खासियत के लिए मार दिया जाता है।

इंसानों के अंदर इंजेक्ट किया जाता है इसका खून

इसके खून को वैज्ञानिक इंसानी शरीर में डाल कर हमारे अंदर मौजूद बैक्टीरिया का पता लगाते हैं। नीले रंग के होने की वजह से ये रंग हमारे शरीर में आसानी से दिखाई दे जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *