The batsman played a drunken innings of 175 runs by drinking alcohol

शराब पीकर खेली इस बल्लेबाज़ ने 175 रन की आतिशी पारी

क्रिकेट की दुनिया में कई बार कुछ ऐसे मूमेंट हो जाते है जो काफी यादगार हो जाते है. क्रिकेट की दुनिया में कई रिकोर्ड बनते है जो यादगार लम्हे बन जाते है. कुछ ऐसा ही एक किस्सा साउथ अफ्रीका के सबसे विवादित क्रिकेट हर्शल गिब्स के साथ जुदा हुआ है.

हर्शल गिब्स का जन्म 23 फरवरी 1974, दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हुआ था. 45 वर्षीय इस खिलाडी अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते है. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाजी करते है. हर्शल के नाम वनडे मेच में एक ओवर में छह लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

वर्ष 2000 गिब्स का सबसे बुरा साल रहा जब उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था. इस आरोप के बाद उन्हें 6 महीने के लिए क्रिकेट खेलने पर पर्तिबंध कर दिया गया था. इतना ही नहीं इसके लिए उन्हें जुर्माना से भी दण्डित किया गया था.

175 रन की इनिंग

हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में 175 रन की तूफानी पारी खेली थी. दिलचस्प बात तो यह है की उन्होंने यह पारी नशे की हालत में खेली थी. इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया.

Herschelle Gibbs Story

गिब्स ने कई बार अपनी धमाकेदार परियो की बदौलत साउथ अफ्रीका टीम को जित का स्वाद चखाया था. इक बार उनकी ही बदौलत 2006 में वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साऊथ अफ्रीका टीम ने 434 रन का ऐतिहासिक रन को भी चेज किया था.

ऑटोबायोग्राफी में खुलासा

अफ़्रीकी खिलाडी ने इस बात का जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी में करते हुए बताया की एक दिन रात 1 बजे के दरमियान में अपने दोस्त के साथ ड्रिंक कर रहा था. और अगले ही दिन मेच भी था. जब वह मैदान पर आये थे तो उन्हें बहुत ज्यादा ही हेंगओवर था.

आतिशी पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाडी ने उस मैच में 175 रन की आतिशी पारी खेलते हुए 21 चौके और 7 छक्के भी लगाए थे.

रचा था इतिहास

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मार्च, 2006 को इस मैच में 435 रन का टारगेट सफलता पूर्वक चेज कर जित दर्ज की थी.

इस मेच को जीतकर टीम ने इतिहास रचते हुए 400+ रन चेज कर जित दर्ज करने वाली पहली टीम का खिताब अपने नाम किया था.

हर्शल गिब्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे पहले एक ही ओवर में छह छक्के लगाने का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *