The agreement reached between two husbands of a wife will remain with the first husband for one year, know what is the reason.

एक पत्नी के दो पतियों के बीच हुआ समझौता एक साल तक पहले पति के साथ रहेगी पत्नी,जानिए क्या है वजह

आपने अक्सर दो पत्नियों के बीच एक पति के बारे में सुना होगा आज हम आपको बतायंगे दो पतियों के बीच एक पत्नी की कहानी जो हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में इस तरह का मामला सामने आया जिसमे दो पतियों के बीच समझौता हुआ। यहां एक पत्नी के दो पति थे जिसके चलते एक अजीब समझौता हुआ।

दरअसल यहां के रायविंद इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके पूर्व पति के पास वापिस भेज दिया, ताकि वह बच्चों की परवरिश कर सके। इस संबंध में व्यक्ति ने अपना लिखित बयान भी दर्ज करवाया।

इस समझौते में वर्तमान पति ने लिखा ‘मेरी पत्नी रूबीना बीबी को पूर्व पति से 4 बच्चे हैं। वह उनकी परवरिश सही तरीके से नहीं कर पा रहा है जिसके कारण रुबीना परेशान रहती है।

इसलिए मैंने उसकी सहमति के बाद उसे उसके पूर्व पति के साथ रहने की अनुमति दी है।’ पति ने बताया कि उसकी पत्नी इस समय भी गर्भवती है। इसलिए समझौता किया गया है कि वह किसी भी समय आकर अपनी पत्नी से मिल सकता है। एक साल बाद अपना होने वाला बच्चा भी ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *