Telegram ने लॉंच किया विडियो शेरिंग का न्या फीचर, देगा whatsapp को टक्कर

मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप काफी शानदार फीचर्स से लैस है। व्हाट्सएप काफी समय से अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रहा है जिससे यूजर्स के लिए चैटिंग करना और भी ज्यादा आसान होता जा रहा है।पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप अभी कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, लेकिन सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp को टक्कर देने के लिए Telegram App ने अपने यूजर्स के लिए Video sharing एक नया फीचर लॉन्च हैं इस फीचर के साथ लोगों को अपनी बड़ी वीडियो फाइल को शेयर करने में बहुत आसानी हो जाएगी, Telegram App को इस फीचर के साथ अपडेट भी किया गया है.

अगर फीचर की बात करे तो Telegram यूजर्स अब अपनी प्रोफ़ाइल में विडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं और जब भी कोई आपकी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करेगा तो उसे विडियो शो होगा. आप चाहे तो विडियो को एडिट कर सकते हैं और एडिट कर विडियो में फ्रेम भी एड कर सकते हैं, इसके अलावा साथ ही साथ यूजर्स वीडियो प्रोफाइल के लिए एक फ्रेम सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा, इससे वीडियो आपकी चैट पर डिस्प्ले होगा.

साथ ही साथ Nearby फीचर के जरिए अनलिमिटेड फाइल शेयरिंग कर सकते हैं और उसे शेयर करने से पहले एडीट कर सकते हैं,ऐप में फर्जी चैट से निजात देने की लिए टेलीग्राम ऐप में एक खास फीचर जोड़ा गया है.

कंपनी अभी कई फीचर पर अभी तेजी से काम कर रही है

व्हाट्सएप पर आप 16एमबी तक की फाइल ही शेयर कर सकते हैं. इससे पहले टेलीग्राम में 1.5 जीबी तक डाटा शेयर करने का फीचर था. इसके अलावा टेलीग्राम ऐप डेस्कटॉप यूजर्स एक साथ तीन अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं. कंपनी ने यह फीचर 2017 से टेलीग्राम ऐप मे एड किया गया था. Whatsapp भी कई फीचर पर काम कर रहा है जिससे एक ही नंबर से कई फोन में वॉट्सएप चलाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्रुप चैट्स के नोटिफिकेशन को Mute Always इस फीचर पर भी काम कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *