कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज के लिए बरते ये सावधानी

हाथों को दिन में हर दो या एक घंटे में साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं। अगर पानी और साबुन उपलब्ध न हो, तो एल्कोहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

अपने आसपास कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज मिलने पर या ऐसे मरीज की देखभाल करने पर खुद में दिखने वाले लक्षणों के बाद अपने गिलास, कप, कपड़े, खाना, तौलिया, बेड की चादर, बर्तन आदि सबसे अलग कर दें और सिर्फ उन्हें ही इस्तेमाल करें।

अपने द्वारा छूएं जाने वाली चीजों या सतहों जैसे- गेट का हैंडल, टॉयलेट, मोबाइल फोन, टेबल, माइक्रोवेव, ओवन, फ्रिज आदि को अच्छी तरह साफ और डिस्इंफेक्ट करवाएं। साफ और डिस्इंफेक्ट करने वाला व्यक्ति भी मास्क और ग्लव्स जैसी सावधानियों का पूरा ध्यान रखे।

अपने लक्षणों की निगरानी करने पर यदि एक या दो दिन के भीतर उनमें गंभीरता या समस्या (जैसे- बुखार, खांसी या सांस में ज्यादा तकलीफ) दिखाई दे रही है, तो तुरंत अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर या सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन पर संपर्क करें मेडिकल हेल्प मांगें।

इसके अलावा, अगर आपके लक्षणों में कमी आ रही है या आप ठीक होने लग रहे हैं, तो कुछ दिन और निगरानी करके सेल्फ आइसोलेशन छोड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *