अलग तरह के किरदारों से तबु ने बनाई है इंडस्ट्री में अपनी पहचान

04 नवंबर, 1971 को जन्मी तर का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी। तब के पिता जमाल हाशमी और मां का नाम रिजवाना है। तबु के बचपन में ही उनके माता पिता का तलाक हो गया था। कम ही लोग जानते हैं कि वे मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं। 80-90 के दशक की मशहूर अदाकारा फराह नाज उनकी बहन हैं। महज 10 साल की उम्र तबु ने फिल्म बाजार (1980) में में छोटा-सा रोल निभाया था और 14 साल की उम्र में ‘हम नौजवान फिल्म में देव आनंद की बेटी का रोल प्ले किया।

साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘विजयपथ’ के लिए तबु को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के तहत फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म ‘माचिस’ और ‘चांदनी बार के लिए वे बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। तबु ने बॉलीवुड सहित इंग्लिश, तेलुगु, मराठी और बंगाली फिल्मों में अभिनय किया है।

शांत स्वभाव की तबु सबकी मदद को तैयार रहती हैं’

‘विरासत मेरी तीसरी-चौथी फिल्म थी। उस समय में नया था। फिल्म में अनिल कपूर के साथ लंबी फाइटिंग थी। सीन शूट के दौरान मुझे काफी अजीब लग रहा था, लेकिन तबु और अनिल ने बहुत इनकरेज, किया। तबु बड़े शांत स्वभाव की हैं और बहुत कोऑपरेटिव हैं। हर किसी की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं। ‘भूल भुलैया 2′ शुरू ही हुई थी कि कोविड-19 के चलते बंद हो गई। बरसों बाद जब हम इसके सेट पर मिले थे, तब तबु कहने लगी कि विरासत फिल्म के बाद इतने सालों बाद हम साथ में काम करने जा रहे हैं। उनके साथ काम करने के लिए एक्साइटेड मुझे लगता है अगले महीने तो शूटिंग शुरू हो जाएगी।’

तबु से जुड़ी खास बातें…

शुद्ध शाकाहारी हैं और उन्होंने आज तक कभी अपनी हेयरस्टाइल से छेड़छाड़ नहीं की। उनके बाल हमेशा लंबे और काले ही रहे हैं।

परफ्यूम कलेक्ट करना बहुत पसंद है। कहते हैं उनके घर पर बहुत सारे परफ्यूम हैं।

रियलिस्टिक एक्ट्रेस माना जाता है, पर उन्होंने परदे पर रोने के लिए कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया।

हिंदी, तेलुगु, इंग्लिश, बंगाली, स्पैनिश और फ्रेंच समेत 9 भाषाएं बोल लेती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *