Indian team can play 3 match T20 series against South Africa in August

2022 तक के लिए स्थगित हो सकता है T20 World Cup

कोविड 19 महामारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को टाला जा सकता है। आइसीसी की बैठक 28 मई को होना है और इस बैठक मे हिस्सा लेने वाले बोर्ड सदस्यों में से एक ने कहा कि इस टूर्नामेंट को टालने पर विचार किया जा सकता है।

उस सदस्य के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप पर सस्पेंस बरकरार है और सीए यानी क्रिकेट ऑस्ट्रेेलिया भी आइसीसी के इस प्रस्ताव का समर्थन कर सकता है।

बताया जा रहा है कि 2022 तक अब इस टूर्नामेंट को टालने पर विचार किया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाना है।

आइसीसी की बोर्ड समिति की बैठक से पहले क्रिकेट समिति की बैठक होगी। इस बैठक में क्रिस टेटली की अगुआई में आईसीसी की प्रतियोगिता समिति वर्ल्ड कप को लेकर कई विकल्प सामने रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *