सुरेश रैना ने खुद बताई IPL 2020 छोड़ने की असली वजह, जानिए

भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऑलराउंडर सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आगामी सत्र से हट गए हैं। वह शनिवार की सुबह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लौट आए और नई दिल्ली में अपने घर में क्वारंटाइन हो गए। विदेश से लौटने पर क्वारंटाइन होना जरूरी है। उनके भारत लौटने पर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। सुरेश रैना ने दैनिक जागरण से कहा कि बच्चे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।रैना चार साल की बेटी ग्रासिया और पांच महीने के बेटा रियो के पिता हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह अपने बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और उसके लिए सबकुछ छोड़ सकते हैं। सीएसके के दो खिलाड़ियों सहित 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रैना का यह फैसला लेना वाजिब भी है। इसके बाद कई और खिलाड़ी इस तरह का फैसला ले सकते हैं। सीएसके ने 11 करोड़ रुपये में रैना को रिटेन किया था।सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने इससे पहले ट्वीट किया था कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आइपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

सीएसके इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।’ रैना ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रैना के परिवार में हाल ही में एक आपदा आ चुकी है। 19 तारीख को लुटेरों ने पठानकोट में रैना की बुआ के मकान में घुसकर हमला कर दिया था। हमले में रैना के फूफा अशोक कुमार की मौत हो गई थी, जबकि उनकी बुआ आशा देवी वेंटिलेटर पर हैं।उधर, सीएसके की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब टीम के एक और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उनसे पहले भारतीय टीम के टी-20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी कोरोना हुआ था। सीएसके के 13 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं। गायकवाड़ पिछले कुछ समय से भारत-ए टीम के सदस्य रहे हैं। इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में काफी रन बनाए हैं। टीम ने कोविड-19 के 13 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद क्वारंटाइन अवधि को एक सितंबर तक बढ़ा दिया है। सीएसके शिविर से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘सुरेश की अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक बड़ा झटका होगा। वह आइपीएल के सबसे बड़े खिलाडि़यों में से एक हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *