सुनील शेट्टी दक्षिण भारतीय फिल्मों में आएंगे नजर,फिल्म वीरप्पन में करेंगे काम,यहां जाने पूरी खबर

तमिल और कन्नड़ फिल्मों के निर्देशक और निर्माता एएमआर रमेश अपने निर्देशन और निर्माण में एक वेब सीरीज की रचना करने जा रहे हैं जिसमें एक अहम किरदार निभाने के लिए उन्होंने अभिनेता सुनील शेट्टी को चुना है। इसी के साथ सुनील शेट्टी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह वेब सीरीज दक्षिण भारत के कुख्यात सरगना वीरप्पन के जीवन पर आधारित होगी। इसमें सुनील शेट्टी उस पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे जिसने वीरप्पन का एनकाउंटर किया था।

इस फिल्म पर वीरप्पन की पत्नी मुथुलक्ष्मी ने आरोप लगाए थे कि रमेश ने कहानी अपनी तरफ से गढ़ ली है।उसमें बहुत ही सच्चाइयां छुपाई गई हैं। उन्होंने कहा था कि सीधे तौर पर यह फिल्म पुलिस के नजरिए से बनाई गई है। कुछ सालों पहले खुद मुथुलक्ष्मी ने वीरप्पन के जीवन पर एक कहानी लिखी थी जिसमें वह चाहती थीं कि उनका किरदार पर्दे पर कन्नड़ अभिनेत्री पूजा गांधी निभाएं और इस फिल्म को वीरप्पन के नजरिए से ही दिखाया जाएगा।

एएमआर रमेश ने हाल ही में इस वेब सीरीज की घोषणा की है जिसे वह हिंदी समेत देश की कई प्रमुख भाषाओं में रिलीज करेंगे। खबरें बताती हैं कि वीरप्पन के किरदार के लिए इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता किशोर को चुना गया है। जबकि, वीरप्पन का एनकाउंटर जिस पुलिस अफसर ने किया था, उस पुलिस अफसर की भूमिका सुनील शेट्टी को सौंपी गई है।

सुनील शेट्टी लगातार कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषा की फिल्में करने में व्यस्त हैं। अंतिम बार उन्हें रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘दरबार’ में बड़े पर्दे पर देखा गया है। भविष्य में वह संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मुंबई सागा’ में इमरान हाशमी, जॉन अब्राहिम, जैकी श्रॉफ आदि के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे।

यह पहला मौका नहीं है जब वीरप्पन के जीवन पर आधारित किसी फिल्म या वेब सीरीज को बनाया जा रहा है। इससे पहले भी अलग- अलग भाषाओं में वीरप्पन की जिंदगी पर आधारित फिल्में बन चुकी हैं।

वर्ष 2016 में रामगोपाल वर्मा ने कन्नड़ भाषा में एक डॉक्यूड्रामा फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ का निर्देशन किया। यह फिल्म वीरप्पन की जिंदगी पर आधारित थी जिसमें संदीप भारद्वाज ने वीरप्पन का और शिवा राजकुमार ने वीरप्पन का एनकाउंटर करने वाले पुलिस वाले का किरदार निभाया है। उसी साल रामगोपाल वर्मा ने एक हिंदी फिल्म भी बनाई जिसका नाम ‘वीरप्पन’ ही रखा गया। इसमें संदीप भारद्वाज को छोड़कर बाकी के कलाकारों को बदला गया था।

इस नई वेब सीरीज की घोषणा करने वाले एएमआर रमेश भी वर्ष 2013 में ‘अट्टहासा’ नाम की एक कन्नड़ फिल्म बना चुके हैं। इसी फिल्म को उन्होंने तमिल भाषा में ‘वना युद्धम’ के नाम से रिलीज किया था।

रमेश में इस सीरीज की पटकथा सुनील को फोन पर ही सुनाई है जिसको सुनने के बाद इससे प्रभावित होकर सुनील ने तुरंत हां कर दी है।

जानकारी के अनुसार सीरीज के बाकी किरदारों को निभाने के लिए फिलहाल तमिल, तेलुगू और मलयालम कलाकारों से बातचीत चल रही है। निर्माता जल्द ही इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी जानकारियों की आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस सीरीज का मुख्य आधार वीरप्पन की जिंदगी और पुलिस के एनकाउंटर में मारा जाना ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *