रामायण में सुग्रीव बने ‘श्याम सुंदर’ का हुआ निधन, राम-लक्ष्मण ने जताया दुख
लोकप्रिय धारवाहिक ‘रामायण’में सुग्रीव का किरदार अदा करने वाले श्याम सुंदर कालानी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे बेहद लंबे समय से बीमार चल रहे थे. श्याम सुंदर के अभिनय करियर की शुरुआत रामायण से ही हुई थी. उनके निधन पर राम का रोल अदा करने वाले अभिनेता अरुण गोविल तथा लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले सुनील लहरी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.
अरुण गोविल ने ट्विटर पर श्याम सुंदर के निधन पर शोक जताया तथा लिखा,’मिस्टर श्याम सुंदर के निधन की सूचना पाकर दुखी हूँ. उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का रोल अदा किया था. बहुत अच्छी शख़्सियत एवं सज्जन व्यक्ति थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

वहीं, लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले सुनील लहरी ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा-‘हमारे सहयोगी श्याम सुंदर के आकस्मिक निधन को सुनकर बेहद दुख तथा खेद है, जिन्होंने रामायण में हमारे संग सुग्रीव की भूमिका निभाई थी. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा उनके परिवार को अपूरणीय क्षति का सामना करने की शक्ति दें.’