कंप्यूटर के ऐसे जबरदस्त शार्टकट जो आपको आएंगे बहुत काम

1. किसी भी विंडो को जैसे कोई ब्राउज़र , एक्सेल या वर्ड आपको बिना माउस छुए अगर मिनीमाइज करना है तो कैसे करेंगे , जी काफी आसान है आपको जब भी मिनीमाइज करना हो बस “Window Key + M” को एक साथ दबा दे ,जिनको विंडो की समझ नहीं आया उन्होंने बता दू विंडो की वही है जिसमे विंडो का सिंबल बना होता है , कीबोर्ड के दोनों साइड “Alt” बटन के बगल में !

2. किसी भी विंडो को बिना माउस छुए बंद कैसे करेंगे , इसका भी शॉर्टकट बड़ा ही आसान है आपको बस की को एक साथ दबाये वो विंडो क्लोज हो जायेगा !

3. आपको किसी भी फाइल को सेव करना होता है तो या तो आप माउस से सेव करते हो या “Clrt + S” का शॉर्टकट यूज़ करके सेव करते हो आज मैं आपको एक बटन का शॉर्टकट बता रहा हु “F12” जब भी आपको कोई फाइल सेव करनी हो आप “F12” दबा दे !

4. हम जानते है की हम लोग कंप्यूटर से जो भी फाइल डिलीट करते है वो रीसायकल बीन में जाता है और फिर हमे वहाँ से भी डिलीट करना पड़ता है लेकिन आज जो मैं आपको शॉर्टकट बताऊंगा उस से आप कोई भी फाइल एक बार में परमानैंट डिलीट कर सकते है वो रीसायकल बीन में भी नहीं जायेगा , आपको बस जिस फाइल को डिलीट करना है उसे सेलेक्ट कर ले और “Shift + Del” को एक साथ दबा दे , बस वो फाइल परमानैंट डिलीट हो गया !

5.अगर आपको रीसेंट टास्क को क्लोज या मिनीमाइज किये बिना “माय कंप्यूटर” खोलना है तो आप बस “Window Key + E”को एक साथ दबा दे बस आपका “माय कंप्यूटर” ओपन हो जायेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *