SIP में निवेश करने की प्रक्रिया क्या है और SIP में निवेश करना कितना सुरक्षित और फायदेमंद है?

एसआईपी या सिप का नाम आप सुना होगा। एसआईपी या सीप यह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी “एसआईपी” या सिप “SIP” कहते है। इसके बारे में समझते है,

एस आई पी क्या है, यह कैसे काम करता है।

एसआईपी एक सिस्टमैटिक निवेश करने का साधन है जिससे हम एक छोटा छोटा अमाउंट जैसे ₹100 से लेकर आपके निवेश करने की क्षमता के अनुसार जितना भी आप कर सकते हैं उतने से शुरुआत कर सकते हैं यह निवेश करने का सबसे सबसे आसान तरीका है,

हर इंसान को बचत करने के लिए या बचाए पैसों के लिए एक ऐसा निवेश है जहां पर आप हर महीने के अनुसार जितना आपके पास बचता है उसमें से एसआईपी शुरुआत कर सकते हैं इसमें आने वाले समय में आपके पैसों में कंपाउंडेड इंटरेस्ट मिलता है इसे छोटे छोटे अमाउंट से निवेश करके एक बड़ा अमाउंट बन जाता है यह सबसे सरल तरीका है।

एसआईपी का पैसा निवेश कहां पर होता है।

एसआईपी का पैसा शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है डेट मार्केट भी होता है उसमें भी कुछ हिस्सा निवेश किया जाता है जैसे आप ₹1000 से स्टार्ट करते हैं आपके जैसे 500 लोगों ने हजार रुपए की एसआईपी स्टार्ट किया bluechip fund में अब पूरा अमाउंट मिलकर ₹500000 हो गया महीने का अब यह पैसा फंड मैनेजर ब्लू चिप यानी सबसे बड़ी 100 कंपनियों में शेयर खरीदेगा।

फंड मैनेजर समय-समय पर कंपनियों में शेयर में बढ़ाता घटाता रहेगा जो कंपनी अच्छा करेगी उसमें निवेश करेगा जैसे-जैसे कंपनी प्रॉफिट करेगी वैसे वैसे आपका पैसा बढ़ेगा क्योंकि कंपनी का वैल्यू बढ़ेगा तब आपके पैसों का ही वैल्यू पड़ेगा।
एक छोटा सा उदाहरण देखें कि आप हजार रुपए में सब कंपनियों में निवेश नहीं कर पाएंगे क्योंकि किसी किसी कंपनी का प्राइस ₹5000 भी होता है।
इसलिए सब का पैसा एक साथ लेकर फंड मैनेजर सभी कंपनियों में निवेश कर सकता है उसके बदले में आपको यूनिट देता है जो टोटल पैसों का डिवाइड हुआ होता है यह एसआईपी के द्वारा निवेश करके आप भी फायदे कमा सकते हैं।
अगर आप 1000 रुपए निवेश करते रहें 10 साल के लिए तब आपको एक अच्छा मुनाफा होगा क्योंकि आप 1000 रुपए महीने करके धीरे धीरे एक बड़ा अमाउंट निवेश कर देंगे उस पर अगर मान लेते हैं 12 से 15 परसेंट भी रिटर्न मिला आपको मतलब ब्याज तब एक समय आने के बाद आपका पैसा 2 से 3 गुना हो जाएगा।

एक कहावत है बूंद बूंद से सागर भरता है।

छोटा छोटा निवेश 1 दिन बड़ा बन जाता है अगर आप जल्दी निवेश चालू कर देते हैं, और लंबे समय तक निवेश करते हैं तब आपको आने वाले समय में एक बड़ा पैसा बनकर मिलता है उस समय उसी पैसे को निवेश करके, उसी पैसे से आप पैसा कमा सकते हैं क्योंकि उस समय पैसा आपके लिए काम करने लगता है जिस समय आप काम नहीं कर रहे होते।

एसआईपी कौन से फंड में शुरू करें

3 साल के लिए हाइब्रिड फंड में एसआईपी का शुरुआत कर सकते हैं इक्विटी एंड डेट फंड का मिलकर होता है।
3 से 5 साल के लिए आप लार्ज कैप फंड में कर सकते हैं यह बड़ी कंपनियों में निवेश होता है जिसे ब्लूचिप फंड कहते हैं।
5 से 10 साल के लिए आप मिड कैप फंड का चुनाव कर सकते हैं यह मिडिल क्लास लिया बीच वाली कंपनियों में निवेश होता है इसे मिड कैप फंड कहते हैं।
10 से 15 साल के लिए आपकी स्मॉल कैप में निवेश कर सकते हैं यह छोटी-छोटी कंपनियां होती हैं जो आगे चलकर बहुत अच्छा growth करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *