शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 और वन-डे सीरीज से हुवे बाहर

बता दे दोस्तों आपको बता दें कि शिखर धवन को चोट लगने के कारण भी अब टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए हैं जल्द ही उनका स्वास्थ्य ठीक होने पर टीम इंडिया में वापसी होगी और वे फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे

Image result for Shikhar Dhawan

मुंबई मिरर की रिपोर्ट की माने तो किसी भी वक्त शिखर के बाहर होने की अधिकारिक पुष्टि की जा सकती है। न्यूजीलैंड में इंडिया ‘ए’ टीम पहले से ही मौजूद है। उस टीम के किसी एक खिलाड़ी को ही बतौर धवन का रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया जाएगा।

Image result for Shikhar Dhawan

छह माह के भीतर तीसरी गंभीर चोट
5 दिसंबर 1985, को जन्में 34 वर्षीय शिखर धवन के लिए पिछला कुछ वक्त मुश्किल भरा रहा। जैसे ही वह बल्ले से पलटवार करते हैं, एक नई चोट उन्हें परेशान करने खड़ी हो जाती है। जून 2019 में विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ नाथन कोल्टर-नाइल की तेज गेंद अंगूठे पर चोट लगी थी

Image result for Shikhar Dhawan

नवंबर 2019 जल्द ही इस चोट से वापसी की। मैच फिट होने के लिए यह सलामी बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट खेलने लगा। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर खुद को घायल पाया। धवन ने रन लेते समय डाइव लगाई थी, जिससे पैड से निकला लकड़ी का टुकड़ा उनके घुटने में घुस गया था, इसे निकालने के लिए सर्जरी करनी पड़ी थी। लगभग 25 से टांके लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *