देखिए स्कूल और कॉलेज फेयरवेल पार्टी के लिए साड़ियाँ

ज़्यादातर स्कूल या कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में साड़ी ही ड्रेस कोड के रूप में पहनी जाती है। फेयरवेल के लिए साड़ी सिलेक्शन को लेकर अक्सर ही कन्फ़्युशन रहता है। कई लड़कियाँ तो पहली बार साड़ी पहनती हैं। कई को यह डर रहता है कि साड़ी में उन्हें ‘आंटी लूक’ न मिल जाये।

फेयरवेल पार्टी के लिए आपको एक ऐसी साड़ी कि जरूरत है जो आपकी उम्र और उस फंक्शन को सूट करे। साड़ी इतनी भी हेवी न हो कि जिसका बोझ आप संभाल न पाएँ। और इतनी भी सिम्पल नहीं कि आप पार्टी में शाइन ही न कर पाएँ। हम कुछ ऐसी ही साड़ियाँ चुन कर ले आयें है जिसे आप अपनी कॉलेज या स्कूल की फेयरवेल पार्टी में पहन इस दिन को सबसे यादगार बना पाएँगी।

सीक्वेंस वर्क साड़ी का जादू तो आजकल सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। दिखने में आकर्षक और पहनने में एकदम लाइट वेट है। कॉकटेल रिंग के साथ यह और भी खूबसूरत लगेगी।

Sequence Work Saree

फेयरवेल पार्टी के लिए फ्रील साड़ी एक बेहतर ऑप्शन है। नए पैटर्न वाली यह साड़ी बहुत क्लासिक दिखाई देती है। इसके साथ ही हैवी वर्क ब्लाउज़ एकदम कमाल लग रहा है।

मल्टी-कलर साड़ियाँ हमेशा ही सेफ चॉइस होती हैं। और उस पर यह साड़ी तो एकदम डिज़ाइनर साड़ी है। इसके साथ लॉन्ग ईयर-रिंग्स पहनकर अपनी फेयरवेल पार्टी में धूम मचा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *