Samsung Galaxy S21 Ultra: 1,05,999 रुपये वाला प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें सभी खास बातें

सैमसंग ने गुरुवार को Galaxy Unpacked 2021 इवेंट के दौरान अपनी Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज के तहत Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra को उतारा गया है. S21 Ultra इस सीरीज का सबसे पावरफुल मॉडल है. इसके स्पेसिफिकेशन्स बाकी दो की तुलना में काफी बेहतर हैं. आइए जानते हैं इस प्रीमियम फोन के बारे में.

Samsung Galaxy S21 Ultra के 12GB 256GB वेरिएंट की कीमत भारत में 1,05,999 रुपये और 16GB 512GB वेरिएंट की कीमत 1,16,999 रुपये रखी गई है. अभी इसके 12GB/128GB वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. वहीं, ग्राहक इसे फैंटम ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 15 जनवरी से ही होगी. प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए डिलीवरी 25 जनवरी से शुरू की जाएगी.

Samsung Galaxy S21 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर चलता है. इसमें HDR10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एडवांस्ड 6.8-इंच एज QHD (1,440×3,200 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में S पेन सपोर्ट के लिए Wacom की टेक्नोलॉजी भी दी गई है. ग्राहक चाहें तो अपने गैलेक्सी नोट या गैलेक्सी टैब के S पेन का भी इस्तेमाल यहां कर सकते हैं. या चाहें तो कंपैटिबल केस के साथ S पेन खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 2100 प्रोसेसर ग्लोबल मार्केट के लिए दिया गया है. वहीं, US में इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए बात करें तो इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. ये OIS सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 12MP डुअल-पिक्सल सेंसर, f/2.4 टेलीफोटो लेंस औरक OIS सपोर्ट के साथ 10MP सेंसर (3X ऑप्टिकल जूम) और f/4.9 टेलीफोटो लेंस और OIS सपोर्ट के साथ एक और 10MP सेंसर (10X ऑप्टिकल जूम) भी मौजूद है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *