Sachin's 100 centuries and Lara's 53 centuries were not able to be done by Agarkar's 1 century.

सचिन के 100 शतक और लारा के 53 शतक न कर पाए वो अगरकर के 1 शतक ने कर दिया

भारतीय क्रिकेट के भगवान और विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेडुंलकर जिन्होने शायद ही बल्लेबाजी का कोई ही रिकार्ड शायद बचा हो जो अपने नाम नाम किया हो ऐसे में आप सोच रहें होगें की कैैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजित अगरकर जो कि बल्लेबाज भी नहीं थे बल्कि भारत के लिए तेज गेंदबाजी करते थे उनका कैसे पूरे क्रिकेटिंग जीवनकाल में लगाया गया 1 शतक सचिन के 100 शतकों पर भारी पड़ा।

तो आइए आपको बताते महान क्रिकेटर सचिन तेडुंलकर ने रिकार्ड 200 टेस्ट मैच खेले और रिकार्ड 51 शतक टेस्ट मैचों में लगाए लेकिन सचिन का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह रहा कि क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्डस मैदान पर सचिन तेडुंलकर 24 साल और 200 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी कभी 1 शतक तक नहीं लगा पाए जबकि वहीं भारत के लिए मात्र 26 टेस्ट मैच खेलने वाले अजित अगरकर ने पूरे क्रिकेट कैरियर में केवल 1 शतक लगाया लेकिन वो शतक क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान लार्डस पर लगाया जो कि रिकार्ड बन गया उन्होने 109 रन की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया वहीं भले ही इस टेस्ट मैच में भारत को 170 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये टेस्ट हार के लिए नहीं बल्कि अगरकर के शतक के लिए याद किया जाता है

आपको बता दें कि सबसे अनोखी बात ये है कि सचिन ने लार्डस के मैदान पर 5 टेस्ट इंनिगस खेली लेकिन शतक क्या वो यहां अर्धशतक तक नहीं लगा पाए है उनका उच्चतम स्कोर 37 रन रहा है हालंकि लार्डस के मैदान पर ब्रायन लारा,जैकब कालिस,वीरेंद्र सहवाग और वर्तमान में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी शतक नहीं लगा पाएं जो कि चौंकाने वाले तथ्य लेकिन सच्चाई यही है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *