Rub the onion at this place of body, then see its amazing

प्याज को शरीर के इस जगह रगड़े फिर देखें इसका कमाल

प्याज का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। कोई प्याज का इस्तेमाल खाना बनाने में करता है तो कोई प्याज का इस्तेमाल सलाद बनाने के लिए करता है। लेकिन आज हम आपको प्याज के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रह है, जो शायद ही आप जानते होंगे।

प्याज को खाने के फायदे तो सभी जानते है लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता होता है की प्याज को खाने के नहीं बल्कि प्याज को रगड़ने के भी कई सारे फायदे होते है।

1. यदि आप जूते पहनते हैं और जूतों में अक्सर बदबू हो जाती है तो ऐसे में आप इस समस्या से बच सकते हैं, उसके लिए बस आपको प्याज की स्लाइस अपने मौजे में भरकर पहनना होगा, ऐसा करने से आपके पैरों को सुकून मिलेगा और इस बदबूदार समस्या से भी राहत मिलेगी।

2. अधिकतर लोगों में बाल झड़ने और बालों के रुखेपन की शिकायत होती है । इसके लिए सबसे असरकारी उपाय है लौंग । इसके लिए लौंग को उबाल लें और फिर उस पानी से अपने बाल धोएं । इससे आपके बालों में चमक आएगी और बाल मजबूत बनेंगे ।

3. अगर सर के बाल झड़ रहे है को प्याज का रस बहुत फायदेमंद होता है इसके लिए प्याज के रस को बालों की जड़ों में रगड़े इससे यह बालों को चमकदार व मजबूत बनाएंगे। जिससे हमारे बाल गिरना बंद हो जाएगें। साथ ही इसका एक फायदा यह भी है कि इसके कोई साइडिफेक्ट नहीं होते है।

4. मच्छर काटने पर अगर आपको फुंसियां हो जाती हैं या त्वचा सूजन के साथ लाल हो जाती है, तो उस पर कटा हुआ प्याज रगड़ने से आप सूजन और लालिमा से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *