Roadways buses will run on the roads of UP from June 1, the state government issued guidelines

UP की सड़को पर 1 जून से दौड़ेंगी रोडवेज की बसें, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स

कोरोना महामारी व लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। अब प्रदेश में एक जून से रोडवेज की बसें दौड़ेंगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने कार्ययोजना भी बना ली
है। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के तहत ही बसों का परिचालन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा नई व्यवस्था नहीं लागू की गई, तो एक जून से प्रदेश की सड़कों बसें दौड़ने लगेंगी।

वहीं लॉकडाउन 4 की ड्रांस्पोर्टेशन संबंधित गाइडलाइन्स को पालन करने की जिम्मेदारी बस अड्डा प्रभारी और ड्राइवर-कंडक्टर की होगी। कानपुर रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि प्रबंधन स्तर पर जैसे ही फरमान आएगा, संचालन शुरू करा दिया जाएगा। माना जा रहा है कि बस की क्षमता के आधे ही यात्री सफर कर सकेंगे।

यानि बस की संख्या क्षमता 60 होगी तो केवल 30 यात्री ही सफर कर पाएंगे। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। इसके साथ ही बस अड्डे के एक गेट से यात्रियों की इंट्री तो दूसरे से निकासी की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *