A country that was previously a Hindu country, but has now become a Muslim country, know about it

इस होटल की पांचवी मंजिल पर जाना है मना, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी बहुत सारी अजीब चीज होती जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बता रहे हैं जिसकी पांचवी मंजिल पर लोग जाने से डरते हैं लोगों को वहां जाने से मना किया गया है वहां लोगों को जाने से मना क्यों किया गया है तो चलिए आपको बताते हैं.

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया में एक ऐसा होटल है, जहां की पांचवीं मंजिल पर किसी का भी जाना मना है। इसके पीछे एक गहरा रहस्य छुपा हुआ है।

उत्तर कोरिया के इस होटल का नाम है यंगाकडो होटल, जो यहां की राजधानी प्योंगयांग में है। यह होटल उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा होटल है और साथ ही यहां की सातवीं या आठवीं सबसे ऊंची इमारत। यह ताएडॉन्ग नदी के बीच में स्थित यांगाक आइलैंड (द्वीप) पर बना हुआ है।

47 मंजिला यंगाकडो होटल में कुल 1000 कमरे हैं। इसमें चार रेस्टोरेंट, एक बाउलिंग एले और एक मसाज पॉर्लर भी है। यह होटल उत्तर कोरिया का पहला लग्जरी होटल है, जिसमें एक कमरे का किराया करीब 25 हजार रुपये है। यह छह साल में बनकर तैयार हुआ है। 

कहते हैं कि इस होटल की लिफ्ट में पांचवीं मंजिल का बटन ही नहीं है। यानी इसका साफ-साफ मतलब है कि लोग बाकी की किसी भी मंजिल पर जा सकते हैं, लेकिन पांचवीं मंजिल पर नहीं। इसको लेकर उत्तर कोरिया ने बेहद ही कड़े और सख्त नियम बनाए हैं, जिसके मुताबिक अगर कोई विदेशी नागरिक पांचवीं मंजिल पर जाता है तो उसे यहां की जेल में हमेशा-हमेशा के लिए सड़ना भी पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *