Keyboard के सभी शॉर्टकट्स को जानने के लिए पढ़िए

Keyboard का इस्तेमाल तो काफी लोग करते हैं लेकिन कीबोर्ड का सही और पूरा इस्तेमाल काफी कम लोग ही करते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम कीबोर्ड के कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स और शॉर्टकट्स बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपके बहुत सारे काम आसान हो जाएंगे।

कंप्यूटर यूज़ करने वाले ऐसे बहुत सारे यूज़र्स हैं जो अपना काम करने के लिए ज्यादातर माउस का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें उन्हें लगभग हर काम के लिए एक लंबा प्रोसेस फॉलो करना होता है। इसके अलावा कई लोग कीबोर्ड पर टाइप करते हैं और उस दौरान किसी भी काम के लिए वो अपना हाथ कीबोर्ड से हटाना पसंद नहीं करते। ऐसे में इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कीबोर्ड से हाथ हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए शुरू करते हैं।

  1. Backspace & Delete इन दोनों बटनों के बारे में बहुत सारे यूज़र्स कंफ्यूज़ रहते हैं। ज्यादातर यूज़र्स को दोनों बटनों का काम एक ही लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। इन दोनों में छोटा सा अंतर है। अगर आप किसी वर्ड को लिखकर Backspace दबाएंगे तो अक्षर दाईं ओर से डिलीट होंगे लेकिन अगर Delete दबाएंगे तो अक्षर बाईं ओर से डिलीट होंगे। इसके अलावा Delete का इस्तेमाल किसी फाइल, डॉक्यूमेंट, पिक्चर्स, वीडियो को डिलीट करने के लिए भी किया जाता है।
  2. Alt+TAB इसके बारे में जिन यूज़र्स को नहीं पता हैं उन्हें हम बता दें कि Alt+TAB का इस्तेमाल कंप्यूटर या लैपटॉप में चल रहे प्रोग्राम को स्विच यानि बदलने के लिए किया जाता है। अगर आपने अपने कंप्यूटर में एक से ज्यादा प्रोगाम जैसे Chorme, incognito, Paint जैसे बहुत सारे प्रोग्राम खोल रखे हैं और आपको किसी दूसरे प्रोग्राम में जाना है तो आप ALT+TAB दबाने से दूसरे प्रोग्राम में चले जाएंगे।

. Alt+F4 and Enter Alt+F4 को दबाकर अगर आप Enter बटन दबाएंगे तो आपका कंप्यूटर सीधा शट डाउन हो जाएगा। ज्यादातर यूज़र्स कंप्यूटर को बंद करने के लिए माउस के जरिए शट डाउन के ऑप्शन पर जाते हैं उसके बाद अपना कंप्यूटर ऑफ करते हैं लेकिन अगर आप इसके सीधा अपने कीबोर्ड के जरिए करना चाहते हैं तो Alt+F4 के साथ Enter दबाएं तो आपका कंप्यूटर बंद हो जाएगा। ये शॉर्टकट कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों के लिए है।

  1. Alt+F4 आप अपने कंप्यूटर पर किसी भी प्रोग्राम को बंद करने के लिए अपने माउस से टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद क्रॉस पर क्लिक करते होंगे। अगप आप इसे सीधा अपने कीबोर्ड के जरिए करना चाहते हैं तो आप Alt+f4 दबाएं और आपका करंट प्रोग्राम सीधा बंद हो जाएगा। इस शॉर्टकट से आपका ब्राउज़र सीधा बंद हो जाएगा और आपको माउस छूने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *