Python worship here, know why

यहां होती है अजगर की पूजा,जानिए क्यों

म्यांमार के एक मंदिर है जहां अजगरों की पूजा की जाती है। स्थानीय लोग इस सांप वाला मंदिर कहते हैं। आइए जानें इसकी कुछ खास बातें-

1.सांप वाला मंदिर

इस मंदिर के फर्श से लेकर खिड़कियों पर अजगर लटके हुए दिखाई देते हैं। इस मंदिर का निर्माण म्यांमार के यंगून शहर की एक झील के बीचोंबीच किया गया है।

2.एक ही मन्नत

वास्तव में इस मंदिर का नाम बुंगदोग्योक पगोडा है। मंदिर में रहने वाले लोग कहते हैं नियमानुसार कोई भी श्रद्धालु एक बार में केवल एक ही मन्नत मांग सकता है। एक से अधिक मन्नत मांगना अच्छा नहीं माना जाता है।

3.मंदिर का इतिहास

यहां की प्रचलित कथाओं के अनुसार एक बार भगवान बुद्ध एक पेड़ के नीचे बैठकर ध्यान मग्न थे, तभी अचानक बारिश होने लगी इसी दौरान एक अजगर ने फन फैलाकर बारिश से सुरक्षा की थी।

4.शक्ति का प्रतीक

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इन अजगरों से कोई डर नहीं लगता, बल्कि कुछ लोग इनकी मौजूदगी को पगोडा की “शक्ति का संकेत” मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *