MP के छात्र ने बनाई AC वाली PPE किट, ये डॉक्टर्स को रखेंगा 5-6 घंटे तक कूल

कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स के लिए सबसे मुश्किल पीपीई
किट रहीं, क्योंकि घंटों इसे पहनना आसान नहीं होता है। इसे पहनने
के बाद बहुत गर्मी लगती है, कई बार ऐसा देखा गया है कि डॉक्टर्स
या मेडिकल स्टाफ इसे पहनकर बेहोश तक हो गए हैं।

इस समस्या
से छुटकारा पाने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद मंसूरी ने एयरकंडीशन वाली
पीपीई किट बनाई है। इसे पहनने के बाद कोरोना वॉरियर्स बड़े आराम
से 5-6 घंटे तक ठंडी हवा के साथ अपना काम कर सकेंगे।

चिकित्सा
विभाग के जरिये इस संबंध में एक प्रस्ताव इंडियन काउंसिल ऑफ
मेडिकल रिसर्च और पीएमओ को भेजा है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी
इस पीपीई किट में दिलचस्पी दिखाई है। इस आविष्कार को वेंटिलेटेज
पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट नाम दिया है। इसका वजह 800 ग्राम
है इसे बनाने में लागत 3500 रुपए आई है।

छात्र के अनुसार इसमें
एरोडायनेमिक्स तकनीक इस्तेमाल की गई है। छात्र ने बताया कि यह
तकनीक रॉकेट के इंजन को ठंडा करने में इस्तेमाल होती है। इसमें
एक पाइप के जरिए ठंडी हवा पीपीआई किट के अंदर जाएगी। इस
उपकरण को चार्ज करने के बाद करीब 6 घंटे तक चलाया जा सकता
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *