CAA को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिली नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगाह भी कर दिया कि अब और सतर्क और सक्रिय रहने की जरूरत है। परोक्ष रूप से विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी राजनीति मे जिनको जनता ने नकार दिया है

Image result for modi

प्रधानमंत्री ने कहा- ‘जब हम विपक्ष में थे उससे ज्यादा चुनौतियों का सामना अब करना पड़ेगा। चुनावी राजनीति को ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं मानता हूं। लेकिन जिनकी बात अब देश स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, नड्डा से व्यक्तिगत संबंधों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- कभी एक स्कूटर पर बैठकर हम दोनों ने काम किया है। लंबे अरसे तक हिमाचल में काम करने का मौका मिला और वहा साथी के रूप नड्डा का साथ मिला।

Image result for modi

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की दूसरी विशेषता रही है कि पार्टी चले लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार को मजबूती मिलती रहे। हम सदियों तक मां भारती की सेवा करने के लिए आए हैं। जिन आशाओं और आकांक्षाओं के साथ इस दल का जन्म हुआ है, उनको पूरा किए बिना चैन से नहीं बैठना है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों को लगता होगा कि हिमाचल का एक बेटा आज भाजपा अध्यक्ष बना है लेकिन नड्डा जी पर जितना हक हिमाचल का है, उतना ही बिहार का भी है।

Image result for modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *