PM मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज के महत्पवूर्ण फैसलों का वित्त मंत्री आज करेंगी ऐलान, पढिए बड़ी खबरें

01- भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 74,281, अब तक 2415
मौतें हो चुकी है, जबकि 24,386 स्वस्थ्य होकर कोरोना की जंग जीते
चुके हैं।
02-20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के महत्पवूर्ण फैसलों का वित्त
मंत्री निर्मला सीतारमण आज पैकेज के ब्लू प्रिंट का एलान करेंगी।
03- सीआईएसएफ के कुल 68 जवान कोरोना पॉजिटिव, सिर्फ मुंबई
में 28 मरीज।
_04- मुंबई में कोरोना से पुलिस अधिकारी की मौत, 5 पुलिसकर्मियों
की गई जान।
05- SC में सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार की जमानत
याचिका पर सुनवाई आज।
___06- दिल्ली में आंधी के साथ हो सकती है बारिश, पंजाब, हरियाणा,
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी अलर्ट जारी।
__07- आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुई


___08- यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 3664, कोरोना से अब
तक प्रदेश में 82 लोगों की मौत।
_09- संकट में सरकारी बैंक बने मददगार, 1 मार्च से 8 मई तक 5.95
लाख करोड़ का लोन मंजूर।
10- यूपी में इस साल नहीं होगा अधिकारियों-कर्मचारियों का
तबादला।
11-20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से गदगद हुआ बाजार,
सेंसेक्स में 1100 अंकों की बढ़त।
12- PM का ऐलान, खेती-किसानी से लेकर टैक्स सिस्टम तक में होंगे
सुधार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *