People of this village adopt a unique way to know whether a girl is in the stomach of a pregnant woman or a girl

गर्भवती महिला के पेट मे लडका है या लडकी, जानने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हैं इस गांव के लोग

आज के आधुनिक युग मे गर्भवती महिला के पेट मे पल रहे बच्चे का पता करने के लिए कई तरीके ईजाद हो गए हैं । किंतु आपको जानकर हैरानी होगी कि झारखंड के लोहरदगा मे खोखरा गांव मे आज भी प्राचीन परंपरा निभायी जाती है । इस गांव मे एक ऐसी पहाडी है जो यह तक बता देती है कि पेट मे लडका है या लडकी 

स्थानीय लोग इस पहाडी को लेकर खासे प्रभावित हैं । बताया जाता है यह रिवाज यहां करीब 400 साल पहले नागवंशी राजाओं ने शुरू किया था, तब से लेकर आज तक यहां पर गर्भ मे पल रहे शिशु की जानकारी के लिए यही प्राचीन परंपरा अपनायी जाती है ।

लोग यहां पर गर्भ मे पल रहे बच्चे के बारे मे जानने के लिए महिला को पहाडी पर एक निश्चित स्थान पर खडा करते हैं । फिर महिला को पहाडी पर बने चांद पर पत्थर मारने को कहा जाता है ।

यदि यह पत्थर चंद्रमा के बीचोबीच स्थान पर लगता है तो माना जाता है लडका होगा, और चांद के किनारे आसपास पत्थर लगने लडकी होने का अंदाजा लगाया जाता है । स्थानीय लोगों के अनुसार यह अंदाजा बिल्कुल सटीक होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *