दोस्तो इस अनोखे गांव का नाम है 'कूबर पेडी', जो दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में स्थित है।

यहां लोग रहते है जमीन के नीचे, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

दोस्तो इस पूरी दुनिया में आज भी लोग अजीबोगरीब तरीके से रहते है, जिसके बारें में जानकर आम आदमी हैरान रह जाते हैं। दोस्तो आज हम आपको हमारी इस पोस्ट से एक ऐसी जगह के बारें में बताने जा रहे है, जहां के लोग जमीन के नीचे रहकर जीवन यापन कर रहे है।

दोस्तो इस अनोखे गांव का नाम है ‘कूबर पेडी’, जो दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। इस गांव की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यहां के लगभग सभी लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। बाहर से देखने पर ये घर भले ही साधारण लगें, लेकिन अंदर का नजारा किसी होटल से कम नहीं होता।

जानकारी के लिए बता दे कि इस इलाके में ओपल की कई खदानें हैं। लोग यहां इन्ही ओपल की खाली पड़ी खदानों में रहते हैं। दोस्तो बता दें कि ओपल एक दूधिया रंग का कीमती पत्थर होता है। कूबर पेडी को दुनिया की ओपल राजधानी भी कहते हैं, क्योंकि यहां पर दुनिया की सबसे ज्यादा ओपल की खदानें हैं।

दरअसल यह एक रेगिस्तानी इलाका है, इसलिए यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है। इस कारण यहां रहने वाले लोगों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता था। इसका यह हल निकला कि लोग माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में रहने के लिए चले गए।

आपको बता दे कि कूबर पेडी के इन अंडरग्राउंड घरों में न तो गर्मियों में एसी की जरूरत पड़ती है और न ही सर्दियों में हीटर की। आज के समय में यहां पर 1500 से ज्यादा ऐसे घर हैं, जो जमीन के अंदर हैं और लोग यही पर रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *