Only 2 minutes after the birth of the daughter, the mother screamed loudly, then came out of the womb….

बेटी के जन्म के 2 मिनट बाद ही जोर-जोर से चीखने लगी मां, फिर गर्भ से निकली….

एक महिला के लिए मां बनने से बड़ी ख़ुशी और कुछ नहीं होती है। जब पहली बार अपने बच्चे को गोद में उठाती है, तब उसके चेहरे की ख़ुशी देखने लायक होती है। लेकिन यूएस के विंस्कॉन्सिन में रहने वाली 30 साल कीलिंडसे अल्टिस अपनी बेटी के जन्म के दो ही मिनट बाद जोर से चीख पड़ी। लिंडसे ने बाथटब में अपनी पहली संतान को जन्म दिया। लेकिन इसके दो ही मिनट बाद उसे पानी के अंदर कुछ ऐसा नजर आया, जिसे देख वो चीखने लगी। उसकी बहन, जो उस वक्त वहीं खड़ी थी, ने इस मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। एक साल बाद लिंडसे ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

लिंडसे ने पिछले साल जून में अपनी पहली संतान ऐडा को जन्म दिया था। ऐडा के आने की ख़ुशी लिंडसे से बर्दास्त नहीं हो रही थी। उसने अपने पति और बहन के सामने पानी में अपनी बेटी को जन्म दिया। लेकिन इसके दो ही मिनट बाद उसे फिर से दर्द उठा। पानी में दर्द से छटपटाती लिंडसे सहित वहां मौजूद नर्स भी इस दर्द को नहीं समझ पाई।

लेकिन सिर्फ कुछ ही देर बाद लिंडसे ने एक और बेटी को जन्म दिया। दूसरे बच्चे को देखते ही लिंडसे शॉक्ड रह गई। उसका मुंह खुला का खुला ही रह गया। इस लम्हे को उसकी बहन ने अपने कैमरे में कैद किया था। जिसे एक साल के बाद लिंडसे ने लोगों के साथ शेयर किया। लिंडसे अपने दोनों बच्चों को गोद में पकड़ी बाथटब में ही बैठी रही।

अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उसे एक बार भी अहसास नहीं हुआ था कि उसके गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं। ना ही किसी अल्ट्रासाउंड में उसे ये दिखा ना डॉक्टर्स को। ऐडा का इन्तजार लिंडसे ने किया था। लेकिन इन 9 महीनों में उसे पता भी नहीं चला कि उसके गर्भ में ऐडा की छोटी बहन बिली भी पल रही है। प्रेग्नेंसी के दौरान लिंडसे ने बहुत ज्यादा वेट गेन किया था। लेकिन उसे समझ नहीं आया कि इसकी वजह क्या है। चूंकि वो पहली बार मां बनी थी, तो उसने इसे कॉमन समझा था।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *