Once upon a time, these phones were dominated, seeing the design, the smile used to come on your face.

एक जमाने में इन फोन का था बोलबाला, डिजाइन देख चेहरे पर आती थी मुस्कान आप भी जानिए

समय के साथ टेक्नोलोजी ने सबसे ज्यादा तरक्की करते हुए खुद को बदला है. ध्यान दिया जाये तो, टेक्नोलोजी के क्षेत्र में स्मार्टफोन की सर्वाधिक ग्रोथ हुई है.

नए फोन की तुलना में पुराने फोन्स पर नजर डालें तो उनकी डिजाइन से लेकर फीचर में भी बहुत अंतर था. आज हम आपको उन पुराने फोन के बारे मे बताएँगे जिनका अपने समय में एक अलग ही जलवा था.

Nokia 1108

एक समय इस फोन की डिजाइन को देखकर ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी. उस समय का यह सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन था. भले ही इस फोन में स्मार्टफोन की तरह नए फीचर तो नहीं थे, लेकिन परफॉर्मेंस मे ये सबका गुरु था. इस मोबाइल में प्रीलोडेड सांप वाला गेम खेलने का मजा ही कुछ और था.

Nokia N Gage

2003 में लांच हुए नोकिया का यह फोन सिम्बियन के 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता था. 2.1 इंच की छोटी सी स्क्रीन पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई स्नेक गेम खेलते थे.

Moto Razr

मोटोरोला का Razr सीरीज के फोन हर युवा की पहली पसंद हुआ करते थे. मोटोरोला की इस सीरीज में Moto Razr v3 काफी पसंद किया गया था.

Nokia 6600

2003 में नोकिया ने इस फोन को बाजार मे उतारा था, जिसके बाद देखते ही देखते ये फोन गांव-गांव शहर-शहर के लोगों की पहली पसंद बन गया.

Sony Ericsson W610i (Walkman Series)

सोनी के इस फोन की खासियत इसकी अधिक आवाज थी. सोनी उस दौर में वाकमैन सीरिज के तहत अपने फोन लांच करता था.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *