आजकल फ़ोन का बैटरी निकलता क्यों नहीं? जानिए

नाँन रीमूवेबल बैटरी होने के फायदे. (Benefits of having non removable mobile battery)

  1. डिजाइन को स्लिम बनाने में मददगार।
  2. टूट फुट का खतरा कम होता है।
  3. धूल और पानी से अंदर के parts की सुरक्षा होती है।

वास्तविक कारण- अगर मोबाइल की बैटरी रिमूवेबल हो तो ऐसे मै बैटरी खराब होने पर यूजर किसी भी दूसरे कंपनी की बैटरी डाल लेते है जिस कारण कई बार डुप्लीकेट बैटरी से मोबाइल ब्लास्ट भी हो जाते है।

और एक कारण यह है कि बैटरी खराब होने पर जब यूजर दूसरे कंपनी की बैटरी डालता है तो मोबाइल कंपनी को उसका फायदा नहीं होता और क्योंकि नॉन रिमूवेबल बैटरी होने पर यूजर उसे निकाल नहीं पाता तो ऐसे मै उसे authorized service center ही जाना पड़ता है। जिससे कंपनी को भी फायदा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *