ATM cards will be closed after banks, Reserve Bank has issued information

अब ATM से पैसे निकालने के लिए डेबिट – क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं , बस अपनाएं यह तरीका

आने वाले समय में यह जरूरी नहीं कि आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ही एटीएम जाकर पैसे निकालें । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI )समेत कुछ बैंकों ने बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा की शुरुआत कर दी है ।

असल में ऐसा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग और लाइफ स्टाइल एप योनो (यू ओनली नीड वन) के जरिए हो सकता है । इस कार्डलेस ट्रांजैक्शन के जरिए आप एक दिन में SBI के एटीएम से सिर्फ twenty हजार रुपये ही निकाले सकते हैं। वहीं, एक बार में कम से कम five hundred रुपये निकाल सकते हैं।

असल में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग और लाइफ स्टाइल एप योनो (यू ओनली नीड वन) डाउनलोड करना होगा । इसके बाद इस पर नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से लॉगिन करें । आप एप के अलावा एसबीआई योनो की वेबसाइट के जरिए भी कैश विड्रॉल प्रोसेस स्टार्ट किया जा सकता है, जहां टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन होता है । प्रोसेस स्टार्ट करने के बाद आपको half-dozen डिजिट ट्रांजैक्शन बनाना होगा ।

इसके बाद योनो एप में प्रवेश करना होगा । इसके बाद six अंकों का एक रेफरेंस नंबर एसएमएस के माध्यम से आएगा । इसे एटीएम में इंटर करना होगा, जिसकी वैधता thirty मिनट की होगी । इस दौरान ही आपको एटीएम से पैसा निकालना होगा । अभी एसबीआई ने करीब sixteen,500 एटीएम पर यह सुविधा दी है ।

इसके साथ ही प्राइवेट बैंकों की श्रेणी में ICICI बैंक में भी कार्डलेस ट्रांजैक्शन सुविधा शुरू की है, जिसके लिए किसी एप कि जरूरत नहीं है । बैंक के ग्राहक एटीएम जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । इसके लिए ICICI बैंक की वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के जरिए लॉगिन करें। यहां कार्डलेस ट्रांजैक्शन स्टार्ट करना होगा। कार्डलेस ट्रांजैक्शन स्टार्ट करने से पहले यूजर्स जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं।

उनका नाम, मोबाइल नंबर यहां बेनिफिशियरी के रूप में एड करना होगा । इसके बाद इस बेनिफिशियरी को पैसे भेजने के बाद आपको चार अंकों का एक नंबर मिलेगा । इसी के साथ उस व्यक्ति को भी vi डिजिट का एक नंबर एसएमएस के जरिए मिलेगा । इन दोनों नंबर्स को एटीएम में इंटर कर वह व्यक्ति पैसे निकाल सकेंगे । कुछ इसी तरह से एक्सिस बैंक से भी कार्डलैस ट्राजैक्शन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *