नई दुल्हन के खास “नथ डिजाइन”, जो बनाएंगे दुल्हन को सबसे अलग, जानिए कैसे

वर्तमान समय में दुल्हन बनने जा रही लड़कियों के लिए कपड़े तथा ज्वैलरी को चूज करना सबसे बड़ी परेशानी का कार्य होता है, असल में आज बाजार में इतने डिजाइन आ चुके हैं कि समझ नहीं आ पाता है कि आखिर वे क्या खरीदें और क्या नहीं। ऐसे में आज हम दुल्हन की ज्वैलरी के सबसे अहम आभूषण “नथ” को खरीदने में आपकी मदद करने वाले हैं। वर्तमान में बाजारों में नथ के बहुत से डिजाइन आ चुके हैं और ये सभी डिजाइन आपको बहुत से रंगों में मिल भी जाएंगे, पर आपको अपने लहंगे के साथ में मैच करके ही नथ को खरीदना चाहिए, तो आइए अब आपको हम बताते हैं आज के सबसे लेटेस्ट नथ डिजाइन के बारे में।

  1. रिंग वाली नथ

यदि आप शादी में काफी सिंपल नथ लेना चाहती हैं, तो आप रिंग वाली नथ को ट्राई कर सकती हैं। इससे आप सिंपल दिखेंगी और साथ ही आपकी नथ पहनने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी।

  1. मल्‍टीपल चेन वाली नथ

इस प्रकार की नथ साऊथ में सबसे ज्यादा देखी जाती है, इसलिए यदि आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो आप इस एक्सपेरिमेंट को अपनी ज्वैलरी के साथ जरूर करें तथा मल्‍टीपल चेन वाली नथ का प्रयोग अपनी शादी में करें। 3 चेन वाली इस नथ के साथ हैवी मांगटीका जरूर लगाएं।

  1. हूप नथ

बहुत सी लड़कियां शादी में बड़ी नथ की जगह छोटी नथ पहनना ज्यादा सही मानती हैं, इसलिए यदि आप भी बड़ी नथ नहीं पहनना चाहती तो आपके लिए नोज रिंग बहुत सही है। यह कैरी करने तथा पहनने में बहुत ही आसान रहती है।

  1. बंगाली स्‍टाइल

यह नथ हल्के क्राफ्ट वर्क वाली तथा चेन से जुड़ी होती है। यदि आप बंगाली नहीं भी हैं तो भी यह नथ आपको एक नया लुक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *