NASA alerts, this big disaster like meteorite coming towards the Earth

नासा ने किया अलर्ट, धरती की तरफ तेजी से आ रही उल्का पिंड जैसी ये बड़ी आफत

कोरोना महामारी के चलते दुनिया पर ऐसी कई सारी आफत आई जिसका सामना हमें करना पड़ रहा है। वहीं अब हाल ही में एक और आफत आने वाली है। आपको बता दे, अंतिरिक्ष एजेंसी नासा ने हालही में एक और ऐसे उल्कापिंड की की पहचान की है जो आसमान से सीधा धरती की तरफ तेज रफ़्तार से आ रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए नासा ने बताया कि लगभग आधा किलोमीटर जितना बड़ा पत्थर की आकार का एक एस्टेरोइड धरती की तरफ आ रहा है। वह करीब 5.2 किलोमीटर प्रति सेकंड की स्पीड से आ रहा है यानी यह उल्कापिंड 11,200 मील प्रति घंटा की गति से आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये उल्का पिंड 6 जून को धरती पर आने वाला है। ये उल्का पिंड काफी ज्यादा बड़ा है। नासा ने इस उल्का पिंड का नाम रॉक-163348 (2002 NN4) रखा है।

साथ ही नासा द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये उल्का पिंड 6 जून को धरती के बहुत करीब से होकर गुजरेगा। आपको बता दे, सकी संभावित लंबाई 250-570 मीटर है और चौड़ाई 135 मीटर है। वहीं ये उल्का पिंड सूरज के पास से गुजरता हुआ धरती में प्रवेश कर रहा है। इससे पहले भी 21 मई को एक उल्का पिंड धरती के बेहद पास से होकर गुजरेगा।

इस उल्का पिंड के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि इस उल्कापिंड के धरती से टकराने की संभावना नहीं है।लेकिन इस पर नजर रखना आवश्यक है क्योंकि कभी-कभी गुरुत्वाकर्षण के चलते इस तरह के उल्का पिंड पृथ्वी के परिवेश में आखिरी समय पर भी प्रवेश कर जाते हैं। धरती के इतने करीब से इतना बड़ा कोई उल्का पिंड इसके बाद वर्ष 2024 में ही गुजरेगा।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *