मुकेश अंबानी बने दुनिया के चौथे सबसे रईस, 80 बिलियन डॉलर हुई संपत्ति

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ कर अब दुनिया के चौथे
सबसे रईस शख्स बन गए हैं।

बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड करार दिया गया था। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के मुताबिक मुकेश अंबानी 80.6 अरब डॉलर (करीब 6.03 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ चौथे पायदान पर हैं। संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी अब
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (102 अरब डॉलर) के करीब आ गए हैं।

हालांकि, दोनों की संपत्ति में अब भी काफी अंतर है। उनसे आगे केवल अब फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और ऐमजॉन के जेफ बेजोस हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस चेयरमैन ने जनवरी के बाद से फ्यूचरब्रांड सूचकांक में दस स्थानों की छलांग लगाई है।

ताजा रैंकिंग में मुकेश अंबानी ने एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली को पछाड़ा है। बर्नार्ड अर्नोल्ट की रैंकिंग 5वीं है जबकि बर्कशायर हैथवे
के वारेन बफे छठे स्थान पर हैं। इस शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 2146 रुपये पर बंद हुआ। 27 जुलाई को इसने 2198 रुपये का
उच्चतम स्तर छुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *