गर्मियों में सोते समय मच्छर करने लगे है परेशान ,तो ये रहा देसी उपाय

गर्मियों का मोसम धीरे धीरे आने लगा है ,और ऐसे में मच्छर भी काफी होने लगे है.और धीरे धीरे ये ज्यादा ही होने लगे है.दिन हो या रात ये चेन से सोने नहीं देते है.कई बार कमरे में इतने मच्छर हो जाते है की पंखे की हवा से भी ये कण्ट्रोल नहीं होते है .और न ही इनपे आल आउट का कोई असर होता है |इन चीजों से बचने के लिए आप इस देसी नुस्खे को आजमा सकते हैं|

इनका कारगर उपाए है लेकिन उसके लिए आपको थोडा सा सामना चाहिए होगा जो की आपको अपने घर में ही आसानी से मिल जायेगा |

  1. मिट्टी का बर्तन लेले और उसमे 4 से 5 लहसुन की कली लेकर उन्हें चिल ले और छोटे छोटे टुकड़े करदे
  2. एक कपूर ले और कपूर के छोटे छोटे टुकडो में बाट ले .
  3. पिसे हुए लहुसन के उपर डाल दे ,इसमें देसी घी की एक चमच डालकर पेस्ट बना ले.
  4. अब इसे माचिस की मदद से जलाये .और पुरे घर में इसके धुए को फेलने दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *