More than a dozen villages flooded in UP's Terai region, alert in 164 villages

यूपी के तराई क्षेत्र में पानी घुसने से एक दर्जन से अधिक गांव में बाढ़, 164 गांवों में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दो दिन से रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी हैं। इसी बीच नेपाल की पहाड़ियों पर हो रही लगातार बारिश से बलरामपुर के एक दर्जन पहाड़ी नाले ऊफान पर हैं। राप्ती नदी का जलस्तर भी चेतावनी बिन्दु को पार कर तेजी से खतरे की निशान की ओर बढ़ रहा हैं।

खरझार पहाड़ी नाले में आई बाढ़ से एक दर्जन गांवों में पानी घुस गया हैं। जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश ने बताया कि खेतों में पानी भर जाने से धान की फसलों को भारी नुकसान की संभावना हैं।

जिले में लगभग 164 गांव ऐसे है, जो अति संवेदनशील हैं। इन गांवों में बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया हैं। महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के साहिबपुर, शांतिनगर, दादव, मैटहवा समेत दर्जन गांवों के अन्दर पानी बह रहा हैं। बाढ़ से निपटने के लिए पहले ही मुस्तैद जला प्रशासन ने प्रभावित गांवों में राहत टीमें भेज दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *